क्या lockdown 5.0 लगने वाला है? Lockdown 5.0 कितने दिन आगे चलेगा? Lockdown 5.0 की पूरी जानकारी जानें हिंदी में
हम देख रहे है । के बीते कई दिनों से समय कुछ ऐसा चल रहा है। जिसकी सायद किसी ने कल्पना भी ना करी हो । कोरोना महामारी covid-19 लगातार अपने पैर भारत में जामाता ही चला जा रहा है मरीजो की संख्या सवा लाख के पार जा चुकी है। और केस आने की गति भी लगतार आगे बढ़ती ही चली जा रही है।और इशी के चलते सरकार भी lockdown 5.0 लगाने जा रही है। ताकि हमारा भी हाल कहीँ अमेरिका और चीन जैसा ना हो जाए। अगर अब तक की बात करें तो 4 lockdown भारत में लग चुके है यानी 60 दिनों से भारत बंद है। और चौथे lockdown के समापत होने की अवधि काफी नजदीक है। जिससे सब के मन मे लगातार ये प्रशन उठ रहा है के अब क्या आगे lockdown 5.0 लगने वाला है । या फिर कम्पलीट लोकडौन हटने वाला है । लोकडौन 5.0 लगेगा तो नए नियम क्या होंगे? और पढाई, वयापार, यात्रा और रोजगार पर आगे बढे इस lockdown 5.0 का असर क्या होगा। प्रिय पाठकों अब तक जो हो चूका है ये ही काफी नहीं अगर जानकारों की माने तो अभी तो बस ये सिर्फ कोरोना की सुरवात है भारत में। अभी इसका खतरनाक रूप तो देखना बाकी है। डॉ. रणदीप गुलेरिया(डायरेक्टर, AIIMS) ने बताया कि जैसे धीरे-धीरे केस आगे बढ़ र...