संदेश

Festival images लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Latest Monday Motivational hindi quotes and hd images.

चित्र
जैसा, के आपने उपर Title देखा Monday Motivation , यह इशलिये रखा गया है। क्योंकि Monday 7 दिन के एक सप्ताह का पहला दिन है। और यह इशलिये भी स्पेशल होता है। क्योंकि इससे एक दिन पहले Sunday होता है। आप पूर्ण रूप से एक दिन की छूटी  गुजारने के बाद फीर एक बार दुनियां के आम लोगो की भीड़ में उतरते है। अपने आप को स्पेशल बनाने के लिए, अपने सपनों को उड़ान देने के लिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए। इशलिये आप के इस दिन को और ज्यादा स्पेशल बनाने और आपके उत्साह मे वर्द्धि करने के लिए हम आज आपको 1000mg का Power Monday Motivational dose देंगे। और ये 1000mg Monday Motivational dose लेने के बाद आप दुनियां के इस मैदान में उतरेंगे तो सिर्फ जितने के लिए।    तो चलिये आप के उत्साह को आसमान से भी उपर लेकर चलते हैं। इसके लिए हमने कुछ सुप्रसिद्ध motivational books और कुछ ऑनलाइन  प्लेटफार्म से टॉप कंटेंट इक्कठा किया है।

World's top 10 Father's day images 2020 and hindi shayri-दुनिया की बेस्ट 10 पिता दीवस इमेज

चित्र
पिता,  ये नाम सुनते ही एक ऐसे इंसान की फोटो हमारे सामने आती है। जो रोज अपनी संतान के लिए मर-मर के जीता है। जो पूरे दिन सर्दी,गर्मी धुप हो या वर्षात काम करता है आपने बच्चो का पेट भरने के लिए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए। पिता वह इंसान है इस धरती पर जो अपनी खुशी को मारकर, अपनी जरुरत को त्याग कर अपनी संतान की ख़ुशी का ख्याल रखता है। और अपने बच्चे के मुँह पर खुशी देखकर ही खुश हो जाता है।  दोस्तों पिता वह भगवान् है जिस ने हमें हाथ पकड़ कर चलना सिखाया है, जब हम रोये तो अपनी गोदी में खिलाया है खूब हंसाया है, दुनिया में हमें खड़ा होना सिखाया है, जब हम हारे तो आशा की एक किरण दिखाई है और जब हम पे या हमारे परिवार पर कोई दुःख की घडी(संकट) आया तो वही पिता एक कवच बनकर खड़ा हो गया और उन चोटो को अपने ऊपर ले लिया जो हमारे लिए थी। पर यह सोच कर रोना आता है के उस भगवान् ने तो इतना कर दिया हमारे लिए, हमने उनके लिए क्या किया कुछ नही बस जिद की, रूठे, और उनकी बातों को अनसुना किया। पर कोई बात नहीं दोस्तों बोला जाता है जब जागो तब सवेरा,google trending questions की team आप के लिए...