Latest Monday Motivational hindi quotes and hd images.
जैसा, के आपने उपर Title देखा Monday Motivation, यह इशलिये रखा गया है। क्योंकि Monday 7 दिन के एक सप्ताह का पहला दिन है। और यह इशलिये भी स्पेशल होता है। क्योंकि इससे एक दिन पहले Sunday होता है। आप पूर्ण रूप से एक दिन की छूटी गुजारने के बाद फीर एक बार दुनियां के आम लोगो की भीड़ में उतरते है। अपने आप को स्पेशल बनाने के लिए, अपने सपनों को उड़ान देने के लिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए।
इशलिये आप के इस दिन को और ज्यादा स्पेशल बनाने और आपके उत्साह मे वर्द्धि करने के लिए हम आज आपको 1000mg का Power Monday Motivational dose देंगे।
और ये 1000mg Monday Motivational dose लेने के बाद आप दुनियां के इस मैदान में उतरेंगे तो सिर्फ जितने के लिए।
तो चलिये आप के उत्साह को आसमान से भी उपर लेकर चलते हैं। इसके लिए हमने कुछ सुप्रसिद्ध motivational books और कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म से टॉप कंटेंट इक्कठा किया है।
जिनकी रगों में खून नहीं जूनून दौड़ता है
वो इंसान ही नामुमकिन लगने वाले सारे रिकॉर्ड तोड़ता है।
जिगरा बड़ा था इसलिये टकराने आ गये
जो शेर बने घूमते
अब उन्हे पता चलेगा कि
जगँल मेँ शिकारी फिर पुराने आ गये!
खुद से जीतने की ज़िद है मुझे,
मुझे खुद को ही हराना है,
मै भीड़ नहीं हूँ दुनियां की,
मेरे अंदर एक जमाना है।
तुम अपने गम को भुला कर तो देखो
बिना बात के थोड़ा मुस्कुराकर तो देखो
राहें खुद-ब-खुद आसान हो जायेगी
तुम उम्मीदों के कुछ दिये जला कर तो देखो।
बारिश का डर होया करे कबुतर और तितरां ने,
बाज तो सदा बादलां के उपर उड़या करे।
इस पोस्ट में Google Trending Question's Team ने पूरे दिल से एक छोटा सा प्रयास किया है। आप को motivate करने के लिए। ताकि आप के पैर सफलता की तरफ आगे बढे।कहीँ इस सफलता की दौड़ में थक कर बैठ ना जाऐ।
और फिर भी अगर कभी टूटकर बिखर जाओ तो बताना हमें, हम रेत के जर्रे जर्रे में से भी चुन लेंगें तुम्हैं क्योंकि हारना तो मना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें