संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्नी/गर्लफ्रेंड को birthday के दिन special feel कैसे करवाएं.(पत्नी/गर्लफ्रेंड का birthday कैसे celebrate करें.)

चित्र
  दोस्तों दुनियां की हर पत्नी/गर्लफ्रेंड को अपने birthday वाले दिन मन ये यह इच्छा,कामना या चाह होती है। के उनका पति/बॉयफ्रेंड उनके लिए उनके birthday पर कुछ special करे। जो सबसे हटके या अलग हो और जिससे उन्हें यानि आपकी पत्नी/गर्लफ्रेंड को बहुत ख़ुशी मिले और वह अपनी friends (दोस्तों) की वाह वाही लूट सके।  और बात तो यह भी सही है के हर पति/बॉयफ्रेंड की भी यही चाहत होती है के वह अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड को birthday के दिन special feel करवाए तथा बहुत यादगार तरीके से अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड का birthday celebrate करें। जिससे उनकी पत्नी/गर्लफ्रेंड को अत्यधिक ख़ुशी मिले और उनका प्यार और ज्यादा गहरा हो जाए।  लेकिन यार जितने भी मर्द है, उनकी बात यहां आकार अटक जाती है के मै पत्नी/गर्लफ्रेंड को ब्रिथडे के दिन स्पेशल फील कैसे करवाऊँ (How to make wife/girlfriend feel special on birthday in hindi) या पत्नी/गर्लफ्रेंड का बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करें (How to celebrate wife/girlfriend's birthday in hindi)। क्या करूँ जिससे पत्नी/गर्लफ्रेंड बर्थडे वाले दिन खुश या इम्प्रेस(impress) हो जाए।  दोस्तों...

ऑनलाइन रक्षाबंधन पुरे विधि विधान से कैसे मनायें?

चित्र
ऑनलाइन रक्षाबंधन पुरे विधि विधान से कैसे मनायें?  ( How to celebrate Rakshabandhan online.) रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है। जो भाई-बहन के अनमोल, प्यारे व खट्टे-मीठे रिश्ते को और मजबूत बनाता है और भाई-बहन के बीच प्यार को बढ़ता है। इस त्योहार को मनाने के लिए बहन, भाई की कलाई पर राखी बँधती है, माथे पर तिलक लगती है तथा मुँह मीठा करवाती है। लेकिन कई बार कई सारे कारणों से जब भाई घर से दूर होते है। जैसे हमारे फौजी भाई, पुलिस वाले, डॉक्टर्स या कही बाहर (विदेश) रहने वाले, तो वह अपनी बहनों के पास नहीं आ पाते राखी बँधवाने के लिए और ना ही बहने अपने भाइयों के पास जा पाती है। ऐसी परिस्थितियों में ऑनलाइन रक्षाबंधन मनाने का तरीका बहुत काम आता है। ऑनलाइन रक्षाबंधन मनाने का तरीका उन बहनों को रक्षाबंधन के दिन नहीं उदास होने देता जिनके भाई राखी बँधवाने के लिए उनके पास नहीं होते है और ऑनलाइन रक्षाबंधन मनाने का तरीका उन भाइयों को भी उदास नहीं होने देता जिनकी प्यारी सी बहनें उनके पास नहीं आ पाती है। तो आईए आज हम आपको बताते है। रक्षाबंधन को ऑनलाइन पुरे विधि विधान से कैसे मनायें और ऑनलाइन रक्षाब...